इन बच्चों का जल्दी कराएं यह काम, मिल रही है छात्रवृत्ति, देखिए छात्रवृत्ति खबर



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ‘‘शिक्षा हेतु वित्‍तीय सहायता योजना’’ के अंतर्गत मध्‍यप्रदेश राज्‍य के बीड़ी, चूना पत्‍थर एवं डोलोमाईट व लौह-मैंगनीज-क्रोम अयस्‍क खदान श्रमिकों के मान्‍यता प्राप्‍त शिक्षण संस्‍थाओं में अध्‍ययनरत बच्‍चों के लिए पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 नवम्‍बर कर दी गई है। योजना के तहत कक्षा एक से उच्‍च शिक्षा ग्रहण करने पर 1 हजार रूपये से 25 हजार रूपये तक छात्रवृत्ति की राशि स्‍वीकृत की जाती है। योजना का लाभ प्राप्‍त करने हेतु पात्र छात्र-छात्राओं के लिए नेशनल स्‍कॉलरशिप पोर्टल (https://scholarships.gov.in) पर ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया 02 जून से प्रारंभ हो चुकी है। कल्‍याण आयुक्‍त श्रम कल्‍याण संगठन जबलपुर नवीन वैद्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन की पात्रता व संबंधित अन्य जानकारी एवं शर्तें नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है। आवेदन करने के पश्चात् आवेदक को अपने शिक्षण संस्थान में संपर्क स्थापित कर अपने आवेदन को स्कॉलरशिप पोर्टल (https://scholarships.gov.in) के माध्यम से ही सत्यापित करवाना होगा। शिक्षण संस्थान द्वारा सत्यापित नहीं किए गए आवेदनों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।

ऑनलाईन आवेदन करने संबंधी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जबलपुर मुख्यालय के दूरभाष क्रमांक- 0761-4039510, 4039511 या e-mail ID wc.jabalpur@rediffmail.com, wcjab@mp.gov.in, तथा कल्याण प्रशासक कार्यालय, इन्दौर के दूरभाष क्रमांक- 0731-2703530 व e-mail ID waind@mp.gov.in पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। साथ ही मध्यप्रदेश परिक्षेत्र में संचालित अपने नजदीकी औषधालयों एवं केन्द्रीय चिकित्सालय सागर में व्यक्तिगत रूप से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us