जबलपुर का अब इस मार्ग का नाम भगवान विश्वकर्मा जी मार्ग होगा, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से गार्डन के वेस्ट मटेरियल से लकड़ी के गुट्टे बनाकर उसका री-यूज करने के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव पर टेण्डर जारी करने मेयर इन काउंसिल से स्वीकृति मिली वहीं शहर के बाहर कठौंदा में अत्याधुनिक एवं व्यवस्थित स्लाटर हाउस बनाने के लिए भी टेण्डर जारी करने संबंधी प्रस्ताव पर मेयर इन काउंसिल की बैठक में  मंजूरी मिली। इस मौके पर महापौर श्री अन्नू ने बताया कि गीले कचरे के उपयोग से वैज्ञानिक पद्धति से बायोगैस प्लांट लगाने और सी.एन.जी. गैस बनाने के लिए भी प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसके लिए टेण्डर जारी करने की स्वीकृ त मेयर इन काउंसिल में प्रदान की गयी। महापौर श्री अन्नू ने बताया कि उक्त सभी प्रस्ताव संबंधी कार्य पी.पी.पी. मोड पर वैज्ञानिक पद्धति से कराया जायेगा जिसके लिए निगम के कोई भी राशि नहीं लगेगी।


महापौर ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों के मार्गो का भी ऋषिमुनियों और महापुरूषों के नाम से नामकरण किया गया। नामकरण संबंधी प्रस्ताव मेयर इन काउंसिल में विचारार्थ प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत महर्षि दयानंद चौक से महर्षि बाल्मीकी चौक तक के मार्ग का नामकरण परम पूज्य महंतस्वामी महाराज के नाम से नामकरण करने स्वीकृति प्रदान की गयी। इसी प्रकार चिरायु अस्पताल के बगल बाले मार्ग का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम से नामकरण किया गया, फूटाताल चौक से ब्यौहार जी के बाड़े तक के मार्ग का नाम स्व. श्री प्रभाकर रूसिया मार्ग, हाऊबाग स्टेशन से गुरूद्वारा गोरखपुर पहुॅंचने वाले तिराहे का नाम गुरू तेग बहादुर व आजाद चौक तक के मार्ग का नाम गुरू तेग बहादुर मार्ग, एवं कचनार सिटी रोड़ पर स्थित जे.डी.ए. मार्केट के पास चौराहे का नाम ब्रम्हर्षि सौभरि चौक के नाम से नामकरण करने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, सहायक आयुक्त रचयिता अवस्थी, स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन, स्वच्छता सेल के सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला, सहायक यंत्री श्रीमती दीप्ति भनारिया, मेयन इन काउंसिल सचिव अनिल कुमार जोशी, संभागीय अधिकारी पवन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us