मां नर्मदा की पंचकोशी परिक्रमा अध्यात्म और सेहत के लिए जरूरी: डॉ पुष्पराज पेटल



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।। मां नर्मदा की पंचकोशी परिक्रमा अध्यात्म से जोड़ती ही है और साथ में सेहत के लिए भी यह परिक्रमा में अत्यंत लाभकारी है, मां नर्मदा की परिक्रमा से न केवल जीवंत रूप में ईश्वर, प्रकृति व पर्यावरण के स्वरूप को महसूस करने का आनंद मिलता है, बल्कि पैदल परिक्रमा सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है, दरअसल यह कहना हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पराज पटेल का है, जो लगातार अपने डॉक्टरों व मित्रों की टोली बनाकर समय-समय पर मां नर्मदा की पंचकोशी परिक्रमा सरस्वती घाट से भेड़ाघाट, लम्हेटाघाट और लम्हेटाघाट से विभिन्न नर्मदा पद मार्ग से होते हुए पुन: सरस्वतीघाट तक कर जनमानस को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं, ताकि हर वर्ग नर्मदा की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए अध्यात्म से जुड़े और इसी के साथ अपनी सेहत का भी विशेष ध्यान रखे। इस मौके पर डॉ के के वर्मा, डॉ अनुपम श्रीवास्तव, डॉ गुलाब तिवारी, राजेश गुप्ता, अंशुल ब्यौहार, रोहित यादव, सचिन उपाध्याय, सैयद सुजाता हुसैन, अनुराग साहू, आलोक असाठी, प्रदीप जैन, हेमंत बडग़ैया आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us